बेमेतरा (विश्व परिवार):- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित ‘स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2024 के तहत अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के अध्यक्षता में एवं श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति पर लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम एवं पैरालीगल वालिंटियर्स को प्रशिक्षण कार्यकम जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाएँ वरिष्ठजनों के अधिकार, मोटरयान दुर्घटना दावा प्रकरण अधिनियम, नालसा टोल फ्री नं. 15100, हमर अंगना स्कीम, सचेत अभियान एवं निःशुल्क विधिक सहायता व कानूनी अधिकारों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आगामी नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण संबंधी जानकारी प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस कौसिंल बेमेतरा के चीफ श्री दिनेश तिवारी, डिप्टी चीफ श्री मोतीलाल वर्मा, असिस्टेंट सुश्री गीतादास, असिस्टेंट अमन दुबे एवं पैरालीगल वालिंटियर्स सोनिया राजपूत, टुवेन्द्र सिंह वर्मा, देवेन्द्र यादव, चेतन सिंह, पवन कुमार साहू, चंद्रकिशोर राजपूत, स्वाति कुंजाम, पंकज घृतलहरे उपस्थिति रहे।