उज्जैन (विश्व परिवार)। जीवन सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार की पहली आपातकालीन एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ आज महाकाल की नगरी उज्जैन से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। उज्जैन में आयोजित समिट के दूसरे दिन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की पहली आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह एम्बुलेंस सेवा प्रत्येक जिले से शुरू होगी और ग्रामीण इलाकों एवं दूर दराज क्षेत्रों में भी लोगों को सुविधाएं देगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मौजूद थे एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअली जुड़े थे। मध्य प्रदेश सरकार ने हरदा हादसे के बाद प्रदेश में एयर एम्बुलेंस चलाने की घोषणा की थी। फिलहाल एयर एंबुलेंस के लिए निजी कंपनी से अनुबंध किया गया है।