बलौदाबाजार (विश्व परिवार)– दो वर्षों से अटकी गौरव पथ निर्माण की प्रक्रिया और अधूरी सड़क से हो रही भारी असुविधा से आक्रोशित बलौदाबाजार नागरिक सेवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार 7 मार्च को नगर पालिका कार्यालय के सामने प्रातः 9 बजे से समिति के अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में सांकेतिक हड़ताल शुरू की। नारेबाजी और सदस्यों के उद्बोधन को एक घंटा भी नही हुआ था कि नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष चितावर जायसवाल, सी एम ओ भोलासिंह ठाकुर व तहसीलदार राजू पटेल ने प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित हो कर आश्वासन दिया कि 3 दिन के भीतर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और सड़क निर्माण पूर्ण होते तक कार्य निर्बाध चलता रहेगा। उनके गंभीरता के साथ दिए गए आश्वासन पर एकमत होकर समिति ने सांकेतिक हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने सड़क निर्माण कार्य जानबूझकर रुकवाया था जिससे हमारी भाजपा परिषद बदनाम हो जाय। अब हमारी सरकार आ गई है। फण्ड की कोई कमी नही होगी। सड़क अब पूर्ण हो जायेगी यह हमारा आपसे वादा है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम शुक्ला,रामनाथ वर्मा,सुशील तिवारी, भूषण बंजारे,रोहित वर्मा,सूर्यकांत अग्रवाल,नीरज बाजपेई, एस एम पाध्ये,विद्याधर तिवारी,अविनाश मिश्रा,युवराज साहू,भुनेश्वर साहू,डी के कश्यप,विकास चंद्राकर,बुद्धेलाल साहू,शिव शर्मा,शिवांश शर्मा,नरोत्तम बघेल,हरीश पाटकर,युगलकिशोर साहू,प्रेमलाल सेन,तारण सिंह ठाकुर,कैलाश सोनी उपस्थित थे।