(विश्व परिवार)-महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हेंडल पर बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में 100 रुपए की कमी की जा रही है।
पीएम मोदी ने लिखा, महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
जानें 4 महानगरों में क्यों होगी ताजा कीमत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले के बाद गृहणियों में खुशी की लहर है। LPG की कीमतों में 100 रुपए की कमी से कई शहरों की कीमतों में कमी आ जाएगी। यदि 4 महानगरों की बात की जाए तो दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल 903 रुपए थी, जो अब 100 रुपए कम होने के बाद 803 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में LPG की कीमत 902.50 रुपए है, जो अब कम होकर 802.50 रुपये रह जाएगी।
कोलकाता व चेन्नई में दाम
कोलकाता में LPG की कीमत 1000 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद LPG की कीमत कोलकाता में 900 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए रह जाएगी।