Home नई दिल्ली प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू, जानें कहां और कैसे...

प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू, जानें कहां और कैसे मिलेगा लाभ

55
0

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना का रजिस्‍ट्रेशन अब शुरू हो चुका है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्‍कीम के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा. मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. साथ ही सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी भी देगी.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्‍कीम के तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाएगा. इस स्‍कीम के तहत सब्सिडी तब दी जाएगी, जब आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्‍टॉल कर दिया जाएगा. अगर आप भी इस योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको सबसे पहले कहां जाना होगा और कैसे इस स्‍कीम का लाभ उठा सकते हैं?

ऑफलाइन कैसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन?
इंडिया पोस्‍ट ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए कहा है कि लोग डाकघर के माध्‍यम से रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही सब्सिडी के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं. कर्नाटक पोस्टल सर्कल में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू भी किया जा चुका है. लोग अपने नजदीकी डाकघर, ग्राम डाक सेवकों के पास इस योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं.

ऑनलाइन कराएं रजिस्‍ट्रेशन
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां स्‍टेप बाय स्‍टेप जानकारी दी गई है कि कैसे आप ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें.
अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.
नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें.
जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.

कितनी दी जाएगी सब्सिडी?
इस स्‍कीम के तहत अप्‍लाई करने के लिए आपके पास पिछले छह महीनों के बिजली बिल अनिवार्य हैं. केंद्र सरकार ने बजट में घोषणा की कि नई सोलर रूफटॉप स्कीम के तहत कंज्यूमर्स को तीन किलोवाट तक 30,000 प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन के लिए 18,000 प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here