Home BUSINESS Tata मोटर्स बढ़ाने जा रही है इन वाहनों की कीमत, 1 अप्रैल...

Tata मोटर्स बढ़ाने जा रही है इन वाहनों की कीमत, 1 अप्रैल से होंगी प्रभावी

49
0

(विश्व परिवार)-डीमर्जर के ऐलान के बाद टाटा मोटर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने स्टॉक्स एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने से कंपनी कमर्शियल व्हीकल के दाम को बढ़ा रही है.

बता दें कि ये दाम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएंगे. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह लागत में इजाफा होना है. साथ ही कंपनी ने बताया कि कीमतों में वृद्धि मॉडल एवं वेरिएंट के मुताबिक होगी. यह हमारे सभी कमर्शियल वाहनों की रेंज पर लागू होगी.

31 मार्च, 2023 तक, टाटा मोटर्स के ऑपरेशन्स में 88 कंसोलिडेटेड सब्सिडियरी कंपनियां, दो जॉइंट ऑपरेशन्स, तीन जॉइंट वेंचर्स और उनकी सहायक कंपनियों सहित कई इक्विटी-अकाउंट वाले सहयोगी शामिल हैं, जिन पर कंपनी महत्वपूर्ण प्रभाव डालती है.

टाटा मोटर्स का होगा डिमर्जर

इससे पहले टाटा मोटर्स की ओर से अपने कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों के बिजनेस को अलग-अलग करने का ऐलान किया गया था. दोनों कंपनियों की अलग-अलग लिस्टिंग की जाएगी. इससे ग्राहकों पर कंपनी का फोकस बढ़ेगा और पहले के मुकाबले कंपनी ज्यादा अच्छे प्रोडक्ट्स ला पाएगी. शेयरधारकों को भी इससे सीधे तौर पर फायदा होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here