Home वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद करेंगे...

प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो

70
0

वाराणसी (विश्व परिवार):- पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. शाम 6:00 बजे पीएम मोदी का विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचेगा. इसके बाद वो सीधा एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे.
बता दें कि रास्ते में जगह-जगह तकरीबन 38 जगह स्वागत पॉइंट बनाए गए हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत होगा. वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेका गेस्ट हाउस में आज रात विश्राम करेंगे, इसके बाद अगले दिन आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे. बता दें कि 9 मार्च की रात पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में आगामी चुनाव को लेकर काशी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों से बैठक करेंगे. यह बैठक लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो के दौरान काशी वालों के बीच से होकर गुजरेंगे. इस दौरान बनाए गए उनके स्वागत पॉइंट में अतूलानंद, भोजूबीर तिराहा, कचहरी गोलघर, पुलिस लाइन, सांस्कृत संकुल, हुकूलगंज, चौकाघाट, संपूर्णानंद मुख्य द्वार, जगतगंज, लहुराबीर,  रामकटोरा, पिपलानी कटरा, लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग, चौक और काशी विश्वनाथ मंदिर स्थान पर स्वागत पॉइंट बनाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here