Home नई दिल्ली होली पर नई दिल्ली से रेलवे चलाएगा छह स्पेशल ट्रेनें

होली पर नई दिल्ली से रेलवे चलाएगा छह स्पेशल ट्रेनें

77
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार):- होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा. होली से पहले ट्रेनों में तेजी से टिकट की बुकिंग हो रही है. कई ट्रेनों में 20 मार्च से पांच अप्रैल तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं. इस कड़ी में छह विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है. जल्द ही अन्य के परिचालन को लेकर भी अनुमति दी जा सकती है.

05115/05116 छपरा-आनंद विहार-छपरा होली विशेष ट्रेन का संचालन 20 और 28 मार्च को किया जाएगा. 05115 छपरा-आनंद विहार होली विशेष 20 और 27 मार्च को छपरा से शाम 5:45 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:50 बजे बरेली आएगी. 05116 आनंद विहार-छपरा होली विशेष ट्रेन 21 और 28 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 2:45 बजे चलने के बाद शाम 7:15 बजे बरेली आएगी.

नई दिल्ली से उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन) के बीच विशेष रेलगाड़ी (04033/04034) का परिचालन किया जाएगा. नई दिल्ली से यह गाड़ी आगामी 22 और 29 मार्च को उधमपुर के लिए चलेगी जबकि 23 और 30 मार्च को यह गाड़ी उधमपुर से चलेगी. नई दिल्ली से कटड़ा के लिए विशेष रेलगाड़ी (04075/04076) का परिचालन किया जाएगा. नई दिल्ली से यह गाड़ी 24 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी. वहीं, वापसी में कटरा से यह गाड़ी 25 से 1 अप्रैल के बीच प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलेगी. दोनों दिशाओं में यह गाड़ी कुल 6 फेरे लगाएगी.

05023 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल 24 और 31 मार्च को गोरखपुर से रात 8:55 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:20 बजे बरेली आएगी. वापसी में 05024 आनंद विहार-गोरखपुर होली विशेष ट्रेन 25 मार्च और एक अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से अपराह्न 3:15 बजे चलने के बाद रात 9:05 बजे बरेली आएगी.

दिल्ली से बनारस के लिए विशेष रेलगाड़ी (04080/04079) द्वारा कुल 10 फेरे लगाए जाएंगे. दिल्ली से यह गाड़ी 21 से 30 मार्च के बीच सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. वहीं, बनारस से यह गाड़ी 22 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here