Home BUSINESS एक हजार सीसी की ताकत के साथ ये चार हैं सबसे बेहतर...

एक हजार सीसी की ताकत के साथ ये चार हैं सबसे बेहतर सुपर बाइक

86
0

(विश्व परिवार)-देश में बड़ी संख्‍या में लोग बाइक चलाते हैं। लेकिन कुछ लोगों को काफी महंगी और तेज रफ्तार सुपर बाइक्‍स का शौक होता है। भारतीय बाजार में किन कंपनियों की ओर से किस तरह के फीचर्स के साथ सुपर बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको ऐसी Top 1000cc Bikes की जानकारी दे रहे हैं।

डुकाटी की ओर से भारत में पैनिगेल वी4 को ऑफर किया जाता है। सुपर बाइक कैटेगरी में यह बाइक 1104 सीसी की क्षमता के लिक्विड कूल्‍ड इंजन के साथ आती है। जिससे बाइक को 215.5 हॉर्स पावर के साथ 123.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में इलेक्‍ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्‍शन सिस्‍टम दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें छह स्‍पीड क्विक शिफ्टर गियरबॉक्‍स मिलता है। इसमें बड़ी विंडस्‍क्रीन, कार्बन मडगार्ड, कार्बन हीलगार्ड, एबीएस कॉर्नरिंग ईवो, डुकाटी ट्रैक्‍शन कंट्रोल ईवो 3, स्‍लाइड एंड विली कंट्रोल, पावर लॉन्‍च, ईबीसी, इलेक्‍ट्रॉनिक सस्‍पेंशन, डबल सायलेंसर, ब्रैम्‍बो ब्रेकिंग सिस्‍टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 27.72 लाख रुपये से शुरू होती है।

बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से एस1000आरआर को भी भारत में ऑफर किया जाता है। सुपर बाइक को 20.75 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि इसके प्रो एम स्‍पोर्ट वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 25.25 लाख रुपये है। इसमें 999 सीसी का ऑयल कूल्‍ड चार सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक इन लाइन इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 210 हॉर्स पावर के साथ 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक की टॉप स्‍पीड 303 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। एस1000आरआर में हिल स्‍टार्ट कंट्रोल प्रो, एल्‍यूमिनियम फ्यूल टैंक, रेस एबीएस, ऑन बोर्ड कम्‍प्‍यूटर, रेन, रोड, डायनैमिक और रेस मोड, यूएसबी पोर्ट, यूएसडी फॉर्क्‍स, डायनैमिक ट्रैक्‍शन कंट्रोल, डायनैमिक ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रैशर कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Ninja ZX10r

कावासाकी भी इस सेगमेंट में निंजा जेडएक्‍स 10आर सुपर बाइक को ऑफर करती है। जिसमें 998 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक इनलाइन फोर इंजन मिलता है। जिससे बाइक को 213 पीएस की पावर और 114.9 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में एलईडी लाइट्स, 4.3 इंच का डिजिटल कलर्ड इस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्रैम्‍बो ब्रेक, स्‍पोर्ट, रोड, रेन और राइडर मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 16.63 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Suzuki Katana

सुजुकी की ओर से भी भारतीय बाजार में कटाना सुपर बाइक को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस बाइक को जापान की फेमस तलवार कटाना के नाम पर नाम दिया गया है। बाइक में 999 सीसी का फोर स्‍ट्रोक लिक्‍विड कूल्‍ड डीओएचसी इनलाइन फोर इंजन दिया जाता है। इसके साथ ही छह स्‍पीड कॉन्‍स्‍टेंट मैश गियरबॉक्‍स मिलता है। 999 सीसी के इंजन से बाइक 152 हॉर्स पावर और 106 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में मल्‍टी फंक्‍शन डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एलईडी लाइट, फ्लोटिंग हैंडलबार, इंटेलीजेंट राइड सिस्‍टम, ड्राइव मोड सिलेक्‍टर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, क्विक शिफ्ट सिस्‍टम, राइड बाय वायर इलेक्‍ट्रॉनिक थ्रोटल सिस्‍टम, लो आरपीएम असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 13.61 लाख रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here