- स्कूल शिक्षा में पर्याप्त उप संचालक होने के बाद भी परीक्षा के बीच कनिष्ठों को बनाया डीईओ
- स्कूल शिक्षा में खेल, प्राचार्य पास और उप संचालक फेल
रायपुर(विश्व परिवार)– स्कूल शिक्षा विभाग में मनमानी पदस्थापना और प्रभारवाद का खेल अनवरत जारी है। इस खेल में प्राचार्य पास हो रहे हैं और उप संचालक स्तर के अधिकारी फेल साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में एक बार फिर प्रभारी व कनिष्ठ प्राचार्याें को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) नियुक्त कर दिया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने आपत्ति जताते हुए मामले की शिकायत मु़ख्य सचिव से की है। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर विभाग कटघरे में खड़ा हो गया है।
प्रदेश के 33 में से सभी जिलों में कनिष्ठों को डीईओ बनाया गया है। यह पहली बार है जब किसी भी जिले में उप संचालक स्तर के अधिकारी नहीं हैं। इतना ही नहीं, संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालयों में भी वरिष्ठों के ऊपर कनिष्ठाें यानी उप संचालकों को संयुक्त संचालक की कमान सौंप दी गई है। ये स्थिति तब है जब प्रदेश में 33 उप संचालक हैं, नियमानुसार उन्हें ही डीईओ बनाया जाना चाहिए। इसके बाद वरिष्ठ प्राचार्यों को ही डीईओ बनाया जा सकता है