(विश्व परिवार)-अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रवीण तोगड़िया और प्रदीप गैर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री दुर्ग जिले के प्रवास पर हैं। वे शनिवार को भिलाई के कैंप दो शारदा पारा में दौरे पर आए थे। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया।
यहां पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भाजपा द्वारा अयोध्या में विशाल राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और धारा 370 को खत्म किए जाने के साथ सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के लागू होने पर खुशी ज़ाहिर की यह भी कहा कि इन फैसलों का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। जिसका फायदा भाजपा को होगा। परिषद द्वारा पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया है। इससे धार्मिक जागरूकता के साथ हनुमान चालीसा केंद्रों के द्वारा ही विभिन्न परिस्थितियों में हिन्दुओं की सुरक्षा समृद्धि और सम्मान की चिंता किए जाने की बात भी कही।