Home रायपुर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर...

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर मानक महोत्सव आयोजित

112
0

रायपुर(विश्व परिवार)– भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा कार्यालय द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर मानक महोत्सव का आयोजन होटल- सैमरॉक ग्रीन बाय जारडीन, सेरीखेड़ी, जोरा, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर उद्योगों, उपभोक्ता संगठन, शैक्षिक संस्थानों, सरकारी विभागों एवं अन्य हित धारकों सहित 130 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। श्री सुमित कुमार, प्रमुख रायपुर शाखा कार्यालय, भारतीय मानक ब्यूरो ने अपने स्वागत अभिभाषण में भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर द्वारा राज्य में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । राज्य में 18 महाविद्यालयों से 650 से अधिक युवा वालंटियर्स यूथ-टू-यूथ कनेक्ट कनेक्ट के माध्यम से गुणवत्ता के प्रति जागरूकता
पैदा कर रहे हैं। श्री सुमित कुमार, प्रमुख ने भारतीय मानक ब्यूरो के एजुकेशनल आउटरीच जैसे की मानक क्लब, प्रतिष्ठित महाविद्यालय के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूसरो के द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए संवेदीकरण प्रशिक्षण के विषय में जानकारी देते हुए बताया की राज्यर के 20 जिलों के 6000 से अधिक ग्राम पंचायतों के अध्येक्ष एवं सचिवों को संवेदीकरण प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका
है। उन्होंभने उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण मे भारतीय मानक ब्यूअरो एवंमानक के महत्वह के विषय में भी बताया।
इस अवसर पर विशिष्ठा अतिथि के रूप में डॉ. ए.के. दवे, अधिष्ठबता, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. जी. के. दास, अधिष्ठ ता, कृषि महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं डॉ. विनय के. पाण्डेुय, अधिष्ठरता, एसवी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर आयोजन में उपस्थित रहें।
विशिष्ठ अतिथियों द्वारा कृषि, खाद्य एवं डेयरी प्रौद्योगिकी में मानकों एवं मानकीकृत उत्पादों के महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर कृषि खाद्य एवं डेयरी संबंधित मानकों पर मानक मंथन भी किया गया।
भारतीय मानक ब्यूकरो की ओर से श्री राहुल कुमार गुप्तार, श्री ऋषभ सिन्हा , श्री आशीष
अग्रवाल, श्री दीपक कुमार साहू, सहायक निदेशक एवं वैज्ञानिक-बी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें
एवं उन्होंने तकनीकी प्रस्तुती दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here