Home उत्तरप्रदेश कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार न्यायालय ने ब्लाक प्रमुख तालबेहट पद पर...

कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार न्यायालय ने ब्लाक प्रमुख तालबेहट पद पर राजदीप सिंह बुंदेला को विजयी घोषित किया

145
0
ललितपुर पंचायत अधिकारी के समक्ष राजदीप को कराई गई शपथ, संभाला कार्यभार
ललितपुर(विश्व परिवार)– जिले की चर्चित तालबेहट ब्लाक प्रमुख सीट पर वर्ष 2021 में हुए चुनाव में राजदीप सिंह बुंदेला को एक वोट से हार का सामना करना पड़ा था। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भारी बहुमत से चलते चुनावी हार राजदीप को हजम नहीं हुई और उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अपने छह अनवेलिड की जांच के लिए याचिका दायर की थी। जिसमें न्यायालय में छह अनवेलिड वोटों की रिकाउंटिंग हुई, जिसमें राजदीप का एक वोट वैलिड पाया गया, वोट बराबर हो गए और न्यायलय में पर्ची सिस्टम से राजदीप बुंदेला को न्यायलय से 7 मार्च को विजय प्राप्त हुई थी।
ब्लाक सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में राजदीप बुंदेला ने ब्लाक प्रमुख पद का कार्यभार संभाला। 84 मेंबरों में से 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वस्त किया कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर गांवों का विकास करेंगे और कम समय के लिए मिले कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा विकास क्षेत्र में करेंगे व जनता के बीच हर दुःख दर्द में मौजूद रहेंगे। ब्लाक सभागार में सभी ब्लाक अधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में चंद्रभान सिंह बुंदेला, प्रधान संगठन अध्यक्ष पितू राजा, अविनाश बुंदेला, विजय परिहार, शैलेन्द्र राजा प्रधान, मनोज संज्ञा,कैशवेंद्र बुंदेला , अभिषेक बुंदेला, जाॅनीराजा , महेंद्र बुंदेला, छोटू राजा, पप्पू राजा सहित सभी सभी समर्थक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here