Home रायपुर छत्‍तीसगढ़ के 51.89 लाख परिवारों के खुले जन-धन खाते, गांव-गांव तक पहुंची...

छत्‍तीसगढ़ के 51.89 लाख परिवारों के खुले जन-धन खाते, गांव-गांव तक पहुंची बैकिंग शाखाएं

58
0
  • 51 लाख 88 हजार 545- कुल लाभान्वित परिवार
  • लक्ष्य के विपरीत लाभान्वित परिवार- 99.96 प्रतिशत

रायपुर(विश्व परिवार)छत्तीसगढ़ में 51.88 लाख परिवार जन-धन के दायरे में आ चुके हैं, वहीं बीते पांच वर्षों में शहरी, अर्धशहरी के अलावा कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व निजी बैंकिंग सेवाओं ने गति पकड़ी है। 2019 में जहां प्रदेश में सिर्फ 2,500 बैंकिंग शाखाएं थी, वहीं 2024 तक प्रदेश में बैकिंग शाखाओं की संख्या बढ़कर 3,340 के करीब पहुंच चुकी है। प्रदेशभर में एटीएम की संख्या पांच वर्षों में 2800 से बढ़कर 3491 तक पहुंच चुकी है। डिजिटल लेन-देन का दायरा बढ़ा है। प्रदेश के आदिवासी अंचल से लेकर शहरी व मैदान क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाओं के संचालन के साथ-साथ बैंकिंग सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है।

महिलाओं ने लिया 20 हजार 107 करोड़ रुपये का लोन

महिलाओं ने केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोन लिया है। सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय से संबंधित विभिन्न योजना का लाभ महिलाओं को मिला है। राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति की रिपोर्ट पर गौर करें तो प्रदेश में कुल 20 हजार 107 करोड़ रुपये का लोन महिलाओं ने लिया है। यह कुल लोन का 11.74 प्रतिशत हैं।

19,547 गांवों में बैकिंग सुविधाएं

राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी की रिपोर्ट पर गौर करें तो प्रदेश में 19547 बैंकिंग गांव बन चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा राजनांदगांव में 1,607 बैंकिंग ग्रामीण क्षेत्र हैं, जहां बैंकिंग की सुविधाएं मिल रही है, वहीं दूसरे नंबर पर रायगढ़ जिले के 1,397 गांव शामिल हैं।

नक्सल प्रभावित जिलों में भी डिजिटल लेन-देन

केंद्र सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओं के चलते अब नक्सल प्रभावित जिलों में भी डिजिटल लेन-देन का दायरा बढ़ा है। रिपोर्ट पर गौर करें तो कोंडागांव ने बैंकिंग सेवाओं में अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया है, जबकि कोंडागांव को नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। यहां 559 बैंकिंग गांव हैं, जबकि सुकमा में 318, बीजापुर में 453 व दंतेवाड़ा में 220 बैकिंग गांव है।

फैक्ट फाइल

प्रमुख जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं

जिला- बैकिंग गांव

रायपुर-537

राजनांदगांव-1,607

रायगढ़-1,397

महासमुंद-1,083

कबीरधाम-997

जांजगीर-चांपा-897

जशपुर नगर-764

कांकेर-997

राज्य में बैकिंग व्यवस्था पर एक नजर

सरकारी-निजी बैंकों की संख्या-47

शाखाओं की संख्या-3,338

कुल एटीएम-3,491

कुल जमा-2,60,343

कुल लोन-1,99,695

क्रेडिट डिपाजिट रेशियो-79.06 प्रतिशत

प्राथमिकता क्षेत्रों में लोन-71,625 करोड़

प्राथमिकता क्षेत्रों में लोन का प्रतिशत-51.39 प्रतिशत

कृषि क्षेत्रों में लोन-22,163 करोड़

प्राथमिकता क्षेत्रों में लोन का प्रतिशत-15.9 प्रतिशत

एमएसएमई क्षेत्र का लोन- 33,783 करोड़

एमएसएमई क्षेत्र के लोन का प्रतिशत- 22.07 प्रतिशत

एजुकेशन लोन- 610 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here