Home रायपुर बाहरी प्रत्याशी पर बवाल ! सरोज पांडेय को बाहरी प्रत्याशी बताने पर...

बाहरी प्रत्याशी पर बवाल ! सरोज पांडेय को बाहरी प्रत्याशी बताने पर मंत्री लखनलाल ने कांग्रेस से पूछा- ज्योत्सना महंत कहां कोरबा की हैं…

60
0

रायपुर(विश्व परिवार)कांग्रेस द्वारा कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय को बाहरी बताए जाने पर कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय कोई बाहर की नहीं हैं. छत्तीसगढ़ की बेटी हैं.
ज्योत्सना महंत कहां कोरबा की हैं. वह भी तो बाहर से ही आई हैं. हम कोरबा के रहने वाले हैं और वहां के कार्यकर्ताओं में और जनता में भारी उत्साह है. सरोज पांडेय लाखों वोटो से जीतने वाली हैं. ज्योत्सना महंत ने सांसद रहते हुए 5 साल कोई काम नहीं किया है |

मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि महंत ने 5 साल में केवल एक ही काम किया है वो है भ्रष्टाचार. मुझे कोरबा से विधायक बने 3 महीना हुआ है भाजपा ने डीएमएफ फंड में 35, 37 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया है. इन लोगों ने केवल एक ही काम किया है, वो है कमीशनखोरी.

बता दें कि कोरबा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. इनके सामने कांग्रेस ने वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत को रिपीट किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here