Home रायपुर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की क्षेत्रीय औद्योगिक दुर्घटना जॉच प्रकोष्‍ठ (RIAM) के...

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की क्षेत्रीय औद्योगिक दुर्घटना जॉच प्रकोष्‍ठ (RIAM) के द्वारा भविष्‍य निधि सदस्‍य के लाभार्थी को रिकार्ड समय में भविष्य निधि, ईडीएलआई एवं पेंशन का भुगतान

73
0

(विश्व परिवार)-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सम्माननीय भ.नि.सदस्यों व पेंशनरों को सहज, सरल, सुलभ एंव घर पहुंच सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्‍पर एंव समर्पित है जिसका उदाहरण क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर ने प्रस्‍तुत किया है। नियोक्‍ता, मुख्‍य चिकित्‍सा एंव स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, जिला कबीरधाम, छत्‍तीसगढ़ के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र,
पण्‍डरिया में मृतक सदस्‍य स्‍व. श्री मोतीलाल कौशिक, एन.आर.सी अटेडेंट के पद पर संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे जिनकी आकस्मिक मृत्‍यु सेवाकाल में 27.07.2023 को हो गयी थी उनकी पत्‍नी की मृत्‍यु प्रसव के समय 10.12.2022 को छ: माह पूर्व ही हो चुकी थी उनका एक ही पुत्र लुकेश कौशिक जिसका जन्‍म 02.12.2022 को हुआ था, जिसका लालन-पालन वर्तमान में उसके दादा श्री सुखदेव कौशिक के द्वारा किया जा रहा है। उक्‍त मृत्‍यु प्रकरण में क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के क्षेत्रीय भविष्‍य निधि आयुक्‍त एंव कार्यालय प्रभारी श्री अभिषेक कुमार ने संज्ञान लेते हुए तत्‍काल प्रभाव से आवश्‍यक कार्रवाई किए जाने के संबंध में निदेश दिए । कार्यालय ने भविष्‍य निधि भुगतान के रूप में सदस्‍य के 01 साल के पुत्र लुकेश कौशिक के पालक दादा श्री सुखदेव के खाते में रू. 1,17,440 /- तथा इडीएलआई लाभ के रूप में रू. 4,88,560/- भुगतान किया जो कि दिनांक 19.03.2024 को उनके खाते में जमा हो चुका है। साथ ही मासिक पेंशन रू. 2071/- तथा पेंशन एरियर्स के रूप में रू.14704/- व्‍यक्तिगत रूप से पीपीओ की प्रति
के साथ मृतक सदस्‍य श्री मोती लाल कौशिक के पिता श्री सुखदेव कौशिक को कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी द्वारा सौंपा गया जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बतौर नियोक्‍ता की तथा लाभार्थी श्री सुखदेव ने भी इस सं‍बंध में क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि उनका पुत्र तो नहीं रहा लेकिन जिस तरह से कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने स्‍वयं ही समस्‍त कार्रवाई करते हुए प्रकरण का निष्‍पादन किया और घर पर पीपीओ की प्रति प्रदान की है वो अकल्‍पनीय है एवं उन्‍हें इससे बहुत बडी मदद मिली है और पोते लुकेश के भविष्‍य के लिए सहायता प्राप्‍त हुई है। श्री सुखदेव कौशिक ने क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के प्रभारी अधिकारी श्री अभिषेक कुमार से मोबाइल पर बात कर उन्‍हें कोटि-कोटि धन्‍यवाद दिया और कार्यालय की कार्य पद्धति की सराहना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here