खानियांजी में आज होगा भव्य मंगल प्रवेश
जयपुर(विश्व परिवार) – आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ का शुक्रवार 22 मार्च को आगरा रोड स्थित 52 फिट हनुमान जी मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन बन्धुओं ने संघ की अगवानी कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ की प्रातः की आहार चर्या मंदिर परिसर में हुई। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, समाजसेवी मनोज सोगानी पहाडी वाले एवं कमल वैद, ममता सोगानी जापान वाले सहित बडी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर समाज बन्धुओं ने आचार्य श्री से आज की युवा पीढी के धर्म से विमुख होने की परिस्थितियों पर गहन चिंतन किया गया।
श्री जैन के मुताबिक इस मौके पर 501 किलो घी एवं चांदी की चरण पादुका के साथ कालवाड जयपुर से श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या जा रही 28 दिवसीय संकल्प पद यात्रा में शामिल पदयात्रियों ने आचार्य श्री से पदयात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। सभी यात्रियों ने व्यसन त्याग का संकल्प लिया।
आज शनिवार को होगा खानियांजी की राणाजी की नसियां में भव्य मंगल प्रवेश – – – – –
आचार्य श्री 108 सुनील सागर महाराज ससंघ का विहार शुक्रवार को शाम 52 फीट हनुमान जी के मंदिर से मंगल विहार होकर जयकारों के साथ सोगानी फार्म हाउस हाईवा हेवेन्स रिसॉर्ट्स जामडोली में हुआ। इस मौके पर समाजश्रेष्ठी शांति कुमार ममता सोगानी जापान वाले ने मंगल आरती कर अगवानी की।
इस मौके पर गुरुदेव की आरती, भक्ति संध्या के बाद भक्तामर दीप महाअर्चना अनुष्ठान किया गया। गायक नरेंद्र जैन पार्टी के द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी गई।
आचार्य श्री ससंघ का रात्रि विश्राम यही हुआ।
विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि शनिवार 23 मार्च को आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ का धर्म नगरी जयपुर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। आचार्य श्री सोगानी फार्म हाउस से मंगल विहार कर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जग्गा की बावड़ी में दर्शन लाभ लेते हुए प्रातः 8 बजे सिसोदिया रानी के बाग के पास पेट्रोल पम्प पहुचेगे। जहा से विशाल जुलूस के साथ खानियां स्थित राणा जी की नसियां में भव्य मंगल प्रवेश होगा।
इस मौके पर सभी गुरु भक्तों द्वारा आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन कर भव्य अगवानी की जाएगी। तत्पश्चात् धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।