Home लखनऊ BJP चुनाव समिति की बैठक आज, यूपी की 24 सीटों पर तय...

BJP चुनाव समिति की बैठक आज, यूपी की 24 सीटों पर तय हो सकते हैं उम्‍मीदवार

75
0

लखनऊ(विश्व परिवार)भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की शनिवार को दिल्ली में बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, यूपी के दोनों डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल शामिल हेंगे |

ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के अन्‍य 24 लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है. बैठक में सहयोगी दलों के कोटे की सीटे भी तय की जाएंगी |

उल्लेखनीय है कि BJP ने अब तक यूपी में लोकसभा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. दो सीटें रालोद और एक सीट सुभासपा को दी गई है, जबकि दो सीट अपना दल (S) को दी जानी है. ऐसे में भाजपा के कोटे की शेष बची 24 सीटों पर प्रत्याशी तय होना है. इसके लिए 18 मार्च को दिल्ली में BJP कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें यूपी लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हो चुका है. अब इस पर CEC की बैठक में मुहर लगनी है. इसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here