Home BUSINESS रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार

107
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार) देश और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है।

आरआईएल ने यह उपलब्धि बुधवार को कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली और उछाल के कारण हासिल हुई है। शेयर बाजार में जोरदार मांग के बीच कंपनी का शेयर करीब चार फीसदी चढ़ गया। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 3.60 फीसदी उछलकर 2,987.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 4 फीसदी बढ़कर 2,999.90 रुपये पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 3.48 फीसदी चढ़कर 2,983.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। मात्रा के हिसाब से बीएसई पर कंपनी के 4.71 लाख शेयरों का और एनएसई पर लगभग 81.63 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। इस तरह कंपनी का मार्केट कैप 70,039.26 करोड़ रुपये बढ़कर 20,21,486.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 526.01 अंक चढ़कर 72,996.31 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 118.95 अंक बढ़कर 22,123.65 पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय हे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) 13 फरवरी, 2024 को 20 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here