Home खेल रोहित शर्मा-आकाश अंबानी के बीच क्या बातें हुई? मुंबई की हार के...

रोहित शर्मा-आकाश अंबानी के बीच क्या बातें हुई? मुंबई की हार के बाद देर तक करते रहे चर्चा

104
0

(विश्व परिवार)-हिंदी की एक मशहूर कहावत है- ‘सिर मुंडाते ही ओलना पड़ना’. इसका मतलब कुछ ऐसा है- कोई फैसला लेते ही उसके उल्टे परिणाम निकलना. आईपीएल 2024 में कुछ ऐसी स्थिति मुंबई इंडियंस की है, जिसे नए सीजन के शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की ये स्थिति तब हुई है, जब उसने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को अचानकर हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जो हश्र टीम का हुआ, उसने हर किसी को टेंशन दे दी और शायद इसी टेंशन का नतीजा था कि टीम के मालिक आकाश अंबानी मैच के बाद काफी देर तक रोहित शर्मा के साथ गंभीर चर्चा में नजर आए |

पिछले 3 सीजन से खिताब का इंतजार कर रही 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी ने पिछले साल ऑक्शन से ठीक पहले हार्दिक पंड्या को फिर से टीम में बुलाकर चौंका दिया था. हार्दिक तक गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे और टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने के बाद दूसरे सीजन में भी फाइनल तक ले गए थे. ऐसे में हार्दिक की वापसी के बाद से ही आशंकाएं जताई जा रही थीं कि कहीं वो मुंबई के कप्तान तो नहीं बनने वाले. दिसंबर में ऑक्शन से पहले ये सच हो गया |

हार के बाद के नजारों से बढ़ी अटकलें

हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के बाद से ही मुंबई इंडियंस के फैंस उनके खिलाफ तो हो ही गए थे, टीम मैनेजमेंट और यहां तक कि मालिक अंबानी परिवार के खिलाफ भी आवाजें उठने लगी हैं. उस पर टीम को सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब पिछले 11 सीजन से मुंबई इंडियंस को अपने पहले ही मैच में हार रही थी, ऐसे में इस साल भी वो नहीं बदला तो किसी को ज्यादा हैरानी नहीं हुई लेकिन हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में बुधवार 27 मार्च को जो नजारा दिखा, उसने पूरे मुंबई मैनेजमेंट को हिला दिया होगा |

सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया और फिर 31 रन से मैच भी जीत लिया. फील्डिंग के दौरान कप्तान हार्दिक के फैसलों पर लगातार सवाल उठते रहे और फिर बैटिंग में वो टीम के सबसे फिसड्डी बल्लेबाज साबित हुए. इतने बड़े रनचेज में उन्होंने 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाए. इतना कुछ होने के बाद जो आखिर में नजारा दिखा, उसने कई अटकलों और अफवाहों को जन्म दे दिया है |

असल में मैच खत्म होने के बाद आकाश अंबानी काफी देर तक रोहित शर्मा के साथ बात करते दिखे और ये काफी गंभीर चर्चा दिख रही थी. इस दौरान बीच में हार्दिक भी आए और कुछ देर में चले गए लेकिन दोनों की बातें इसके बाद भी जारी रहीं.दोनों के चेहरों में तनाव के भाव साफ नजर आ रहे थे और कहीं से भी ये चर्चा मैच के बाद होने वाली सामान्य बातचीत नहीं दिख रही थी |

बीच सीजन में छिन जाएगी हार्दिक की कप्तानी?

अब जाहिर तौर पर इससे अटकलों को जन्म मिलेगा ही. क्या वाकई में अंबानी परिवार सिर्फ 2 मैचों के बाद ही हार्दिक को हटाकर रोहित शर्मा को वापस कमान सौंपेगा? क्या रोहित शर्मा फिर से टीम की कमान लेना चाहेंगे? इन अटकलों का जवाब तो सीजन आगे बढ़ने के साथ ही मिलेगा. लेकिन मुंबई इंडियंस का इतिहास अगर गवाह है तो हर कोई जानता है कि इस फ्रेंचाइजी में कभी भी शुरुआती नाकामियों के बाद ही किसी को हटाया नहीं जाता, बल्कि मौके दिए जाते हैं. ऐसे में हार्दिक को भी ये मौका मिलेगा, इसमें शक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here