Home EDUCATION एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

86
0

(विश्व परिवार)-जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर सकते हैं. सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी की गई है. सेशन 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. आइए जानते हैं कि एडमिट कार्ड किस डेट को जारी किया जाएगा |

जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा के लिए करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. एग्जाम दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बिना हाॅल टिकट के उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा |

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

सेशन 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा प्रवेश पत्र पर एग्जाम गाइडलाइंस, रिपोर्टिंग का समय आदि कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए होते हैं. परीक्षा शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा |

JEE Main 2024 Session 2 Admit Card कैसे करें डाउनलोड?

  • जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर जेईई मेन 2024 सेशन 2 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लाॅगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
  • हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं. वहीं जेईई मेन में पास होने वाले कैंडिडेट NIT में बीटेक एडमिशन के योग्य होंगे. जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक किया गया था. सेशन 1 परीक्षा के लिए 11 लाख कैंडिडेट ने अप्लाई किया था. कुल 23 कुल छात्रों ने इस वर्ष 100 प्रतिशत नंबर हासिल किया है. अधिक जानकारी के एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here