Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल श्री हरिचंदन को दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए मिला... छत्तीसगढ़ राज्यपाल श्री हरिचंदन को दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए मिला आंमत्रण By admin - September 25, 2023 109 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर (विश्व परिवार)। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से शाही महिला शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष श्रीमती चारूलता पाण्डेय ने भेंट कर दशहरा पर्व हेतु आंमत्रण पत्र सौंपा । इस अवसर पर देवब्रत पाण्डेय एवं डॉ. मंजुरतन तिवारी भी मौजूद थे।