Home रायपुर ई-टॉयलेट के संचालन में लापरवाही ,रायपुर स्मार्ट सिटी ने नियुक्त एजेंसी को...

ई-टॉयलेट के संचालन में लापरवाही ,रायपुर स्मार्ट सिटी ने नियुक्त एजेंसी को हटाया 

26
0

अब नगर निगम रायपुर करेगा ई-टॉयलेट का संचालन 

रायपुर(विश्व परिवार)– आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शहर में स्थापित ई-टॉयलेट का संधारण समुचित नहीं पाए जाने पर रायपुर स्मार्ट सिटी ने इस कार्य हेतु नियुक्त एजेंसी होप फॉर ह्यूमिनिटी का अनुबंध निरस्त कर दिया है ।अब इसका रखरखाव नगर निगम रायपुर के माध्यम से होगा।
नगर निगम कमिश्नर और रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने शहर के विभिन्न स्थलों में स्थापित 32 नग ई-टॉयलेट के संचालन और संधारण का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान कुछ टॉयलेट में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पायी गई , साथ कुछ स्थलों पर ई-टॉयलेट संचालन में ही नहीं थे।
निरीक्षण उपरांत रायपुर सिटी लिमिटेड ने इन सभी ई-टॉयलेट के संचालक संधारण के लिए नियुक्त एजेंसी को होप फॉर ह्यूमिनिटी को हटा दिया है। सभी टॉयलेट के संचालन के लिए नगर निगम रायपुर को हैंड ओवर किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here