Home रायपुर परीक्षा से भय कैसे दूर करें बताया गया डॉक्टर गोपा शर्मा द्वारा

परीक्षा से भय कैसे दूर करें बताया गया डॉक्टर गोपा शर्मा द्वारा

78
0

रायपुर (विश्व परिवार)– सिटीजन स्कूल बजरंग नगर आमापारा में परीक्षा से भय कैसे दूर करें इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड, मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ़ इंडिया अवार्ड, शिक्षिका,न्यूट्रीशनिस्ट, समाजसेविका, हेल्थ काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर ,शैक्षणिक , सांस्कृतिक एवं साहित्य क्षेत्र में कार्य करने वाले हमारे स्पीकर आदरणीय डॉक्टर गोपा शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को कई प्रकार के टिप्स एवं प्रश्न उत्तर के माध्यम से मोटिवेट किया गया।

शुरुआत में मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया ।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नवनीत जैन द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर श्रीमती गोपा शर्मा का स्वागत माला एवं श्रीफल से किया गया, इस अवसर पर डॉक्टर गोपा शर्मा द्वारा परीक्षा के भय को दूर करने के लिए परीक्षा हॉल जाने से पहले मन में उठने वाली तमाम बातें ,स्ट्रगल के बारे में भी सरल माध्यम का प्रयोग कर हमें अपने मार्क्स को कैसे अधिक से अधिक ला सके इसमें चर्चा किया गया एवं विशेष रूप से पांच बातें बताई गई।

1- परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है।
2 – जब आप अच्छी तरह से तैयार होते हैं तो आपको आत्मविश्वास महसूस होता है और डर कम होता है।
3 – एक अध्ययन योजना बनाएं और उसका पालन करें।
4 – पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
5 – अपने शिक्षकों से सहायता ले यदि आपको किसी विवाद में कठिनाई हो रही हो।

साथ ही स्कूल की शिक्षिकाओं को भी कैसे अच्छे से अच्छा बच्चों को परीक्षा के भय
को दूर करने की नसीहत दी गयी ।
इस अवसर पर शाला की उपप्रधान अध्यापिका श्रीमती नमिता सोनी , सीनियर शिक्षिका श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, शीला यादव ,भावना कंडरा ,अंजली यादव ,लालिमा साहू ,अदिति विश्वकर्मा, खुशबू शर्मा आदि सभी ने वर्कशाप में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई।

  • रंगों का त्योहार होली पर

रंगों का त्योहार होली पर शाला परिवार की ओर से आदरणीय डॉक्टर गोपा शर्मा को रंग गुलाल लगाकर एवं सभी एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रंग पंचमी के त्यौहार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया ।

अंत में आभार – प्राचार्य श्रीमती नवनीत जैन द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ श्रीमती गोपा शर्मा का शाला परिवार एवं शाला संचालक विनोद जैन , प्राचार्य श्रीमती नवनीत जैन द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती खुशबू शर्मा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here