Home राजनीति 5 को जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, 6 को जयपुर और...

5 को जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, 6 को जयपुर और हैदराबाद में रैली

62
0

दिल्ली (विश्व परिवार) कांग्रेस 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी और इसके अगले दिन हैदराबाद और जयपुर में जनसभाएं आयोजित करेगी. इनमें पार्टी के शीर्ष बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी. जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी |

हैदराबाद में घोषणा पत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. वेणुगोपाल ने X पर पोस्ट किया, कि ‘देश भर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस 5 अप्रैल को एआईसीसी मुख्यालय में अपना दृष्टिपत्र, घोषणापत्र जारी करेगी. इसके बाद, हम छह अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो विशाल रैलियां आयोजित करेंगे|’

उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान हमेशा देश को एक कल्याणोन्मुख, विकास समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है और इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा |

कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के 5 न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित होगा. पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here