Home रायपुर पीएम मोदी का बस्तर दौरा : मंत्री टंकराम बोले- प्रधानमंत्री जब भी...

पीएम मोदी का बस्तर दौरा : मंत्री टंकराम बोले- प्रधानमंत्री जब भी आते हैं पूरा प्रदेश राममय हो जाता है

53
0

 रायपुर (विश्व परिवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर कैबिनेट मंत्री टंकराम ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पूरे कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री जब भी प्रदेश में आते हैं तो पूरा प्रदेश राममय हो जाता है. पार्टी के कार्यकर्ता नेता सभी उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे को लेकर लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं |

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर मंत्री टंकराम वर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी जो योजनाएं हैं, जो गारंटी दे रहे हैं, उस पर कोई भरोसा करने वाले नहीं है. साथ ही कहा कि देश में एक ही गारंटी है. जिस पर लोग विश्वास करते हैं. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है और इस गारंटी के दम पर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है |

विकासकार्यों को नई तेजी देंगे- मंत्री

वहीं नक्सलवाद को लेकर मंत्री ने कहा कि वे (कांग्रेस) दिखावा करते थे. काम कुछ नहीं करते थे. यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो बोलती है, वही करती है. नक्सलियों का वहां से सफाया करेंगे. वहां विकास की गंगा बहाएंगे. जब पूर्व में भाजपा की सरकार थी, मुख्यमंत्री रमन सिंह थे तब उनके कार्यकाल में भी कई विकास कार्य हुए थे. अब एक बार फिर से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. अब विकास कार्यों को एक नई तेजी देने का काम किया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here