Home चांदखेड़ी चांदखेड़ी में ध्वजारोहण के साथ दो दिवसीय मैले का शुभारम्भ

चांदखेड़ी में ध्वजारोहण के साथ दो दिवसीय मैले का शुभारम्भ

58
0
चांदखेड़ी(विश्व परिवार)– चैत्र कृष्ण नवमी श्री आदिनाथ भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव चन्द्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी मे धुमधाम से मनाया जायेगा इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज भगवान के अभिषेक शान्तिधारा के पश्चात ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ वात्सल्य भोज के पश्चात प्रबन्ध कार्यकारिणी की साधारण सभा की बैठक शुरू हुई जिसकी अध्यक्षता श्री हुकम जैन काका ने की व विशिष्ट अतिथि के रुप में निति आयोग की सदस्य श्री मती अर्चना जैन उपस्थित रही।मंगलाचरण व दीपप्रज्वलन के साथ साधारण सभा की बैठक शुरू हुई ।
 महामंत्री नरेश जैन वेद ने पिछली बैठक की समीक्षा की इसके पश्चात उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव व क्षेत्र की प्रगति मे विचार प्रस्तुत किए जिसकी अध्यक्ष हुकम काका ने अनुमोदना की।
 जिसमें मती अर्चना जैन के समक्ष खानपुर होकर रेल्वे  लाइन का प्रस्ताव रखा इसके सन्दर्भ मे श्री मती अर्चना जैन ने कमेटी को आस्वस्त किया कि वह इस प्रस्ताव को रेल मन्त्रालय तक पहुचायेगी। इसके पश्चात क्षेत्र पर चल नि रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई
कमेटी के सभी सदस्यों ने पाडाखोह जाकर वहां पर चल रहे जिर्णोद्धार कार्यों को अवलोकन किया ।
कल प्रात 9 बजे श्री जी को रथ मे बिठाकर नगरभ्रमण किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here