Home Election MP में PM Modi करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, 8 अप्रैल को...

MP में PM Modi करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, 8 अप्रैल को बालाघाट आ सकते हैं प्रधानमंत्री

84
0

भोपाल(विश्व परिवार) मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 29 की तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एमपी में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 8 अप्रैल को बालाघाट आ सकते हैं।

MP में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे शुरू हो गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी समेत दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में 8 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी कमजोर सीट पर प्रचार के लिए पीएम मोदी को उतारेगी। बालाघाट लोकसभा में आने वाली 8 विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के पास 4-4 सीट है। वहीं 8 अप्रैल को बालाघाट के अलावा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भी जनसभा करेंगे।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 6 सीटों पर चुनाव होगा। जिसमें बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सीधी और भिंड लोकसभा सीट शामिल है। इन 6 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 4 जून को रिजल्ट आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here