Home जबलपुर Rahul Gandhi के ‘आग वाले’ बयान पर बवाल: CM मोहन और मंत्री...

Rahul Gandhi के ‘आग वाले’ बयान पर बवाल: CM मोहन और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया पलटवार, कहा- राहुल गांधी की बात पर भरोसा कौन करता है?

83
0

 जबलपुर(विश्व परिवार)लोकसभा चुनाव 2024 का डंका बज चुका है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने चुनावी मैदान संभाल लिया है. मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में डॉ मोहन यादव जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. कहा उनकी बात पर भरोसा कौन करता है.

राहुल गांधी के देश के आग लगने वाले बयान पर सीएम डॉ मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की बात पर भरोसा कौन करता है. राहुल जो बोलते हैं उनकी बातों में न तो कोई तथ्य होता है और न ही गंभीरता होती है. उनकी पार्टी ही उनको गंभीरता से नहीं लेती है. जैसे-जैसे चुनावी पारा चढ़ रहा है कांग्रेस पिछड़ रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने न तो चुनाव को गंभीरता से लिया ना पार्टी को. अभी भी वक्त है समय रहते राहुल गांधी सुधर जाएं.

वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने भी राहुल गांधी पर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न समझ वाली बातें नहीं करना चाहिए. जिस तरीक़े से देश की जनता मोदी जी के साथ इसलिए राहुल गांधी के मन में आग लग रही है. देश की जनता भाजपा के साथ खड़ी है, इसलिए उनको देश जलता हुआ दिख रहा है. देश में प्रगति और विकास हो रहा और राहुल गांधी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 31 मार्च को विपक्ष की रैली के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर आगामी लोकसभा चुनाव में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वे ईवीएम पर भरोसा किए बिना, मैच फिक्सिंग की साजिश रचने, सोशल मीडिया में हेरफेर करने और प्रेस पर दबाव डाले बिना 180 से अधिक सीटें सुरक्षित नहीं कर सकते. अगर बीजेपी इन चुनावों में जीत हासिल करती है और बाद में संविधान में संशोधन करती है, तो इससे देश भर में उथल-पुथल मच जाएगी. मेरे शब्दों को याद रखें, इस तरह की कार्रवाइयां हमारे देश के अस्तित्व को खतरे में डाल देंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here