Home रायपुर CSPDCL आगजनी मामला : CM साय बोले- दमकल कर्मियों का होगा सम्मान,...

CSPDCL आगजनी मामला : CM साय बोले- दमकल कर्मियों का होगा सम्मान, पूरे घटनाक्रम की होगी जांच

72
0

रायपुर(विश्व परिवार) CSPDCL के गुढ़ियारी स्थित सब डिवीजन दफ्तर में हजारों की संख्या में रखे ट्रांसफॉर्मरों में हुए आगजनी के मामले में दमकल कर्मियों का सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मैं कल मौके पर गया था. वहां सभी दमकल कर्मियों से मिलकर मैंने उन्हें धन्यवाद दिया. उनका सम्मान भी किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच होगी |

इसके अलावा बीजेपी के स्थापना दिवस को लेकर सीएम साय ने कहा कि सभी छत्तीसगढ़वासियों को और भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं |

उल्लेखनीय है कि राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई थी. आग लगने से वहां खुले में रखे हुए हजारों ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए. यहां करीब 8 एकड़ परिसर के स्टोर में रखे 4 हजार ट्रांसफार्मरों में 4 घंटे तक एक-एक कर धमाके होते रहे. वहीं स्टोर के पास 33 केवी के सबस्टेशन के कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गए, लेकिन सबस्टेशन को खाक होने से बचा लिया गया. इस भीषण आग में बिजली विभाग को 80 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here