Home उत्तरप्रदेश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वालों को कांग्रेस ने रोका,...

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वालों को कांग्रेस ने रोका, जो शामिल हुए उसे पार्टी से निकाला – PM मोदी

57
0

नवादा(विश्व परिवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के समर्थन में नवादा के लोगों से वोट देकर उन्हें जिताने की अपील की. प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वालों के मन में इतना जहर भरा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने नहीं दिया. जो पार्टी के लोग शामिल हुए थे. इनलोगों को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया |

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग जानते हैं मोदी सरकार के कारण इनकी दुकान बंद हो जाएगी. इसलिए यह लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे हैं. इंडी गठबंधन के पास कोई विजन ही नहीं है. बिहार में इंडी गठबंधन का गजब हाल है. इंडी गठबंधन एक उम्मीदवार खड़ा करता है तो दूसरा कहता है वह असली उम्मीदवार है. आपस में सिर फुटौव्वल जारी है. इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं. भारत का एक और विभाजन करने की बात करते हैं. कांग्रेस नेता कहते हैं वह दक्षिण भारत को अलग कर देंगे. कांग्रेस की घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिख रही है |

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग गठबंधन बनाकर भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने की साजिश रच रहे हैं. देश तोड़ने वाले भ्रष्टाचारियों को बचाने वालों को जनता माफ करेगी क्या? इन लोगों को सत्ता की लत लग चुकी है. इसलिए इन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है. इंडी गठबंधन ने नेता चुनाव मैदान में कहीं नजर नहीं आ रहे. इंडी गठबंधन में पिछले 15 दिन से तूफान चल रहा है. एक नेता हठ पकड़कर बैठे हैं कि जब तक इंडी गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा तब तक वह चुनावी मैदान में नहीं जाएंंगे. वह कहते हैं जब तक मुझे नेता घोषित नहीं करेंगे तब तक मैं रैली में नहीं जाऊंगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here