Home बिहार जो 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो किया, दुनिया में बज...

जो 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो किया, दुनिया में बज रह भारत का डंका- PM मोदी

57
0

(विश्व परिवार)- बिहार के नवादा में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA का परचम लहराने जा रहा है. आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो काम 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो करके दिखाया. इन कामों की वजह से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है |

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. बिहार में एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. हमें बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. बिहार ने लंबे समय तक जंगलराज को झेला है. बिहार में एक समय वो भी था जब बहन-बेटियों को घर से निकलने में डर लगता था. जंगलराज से सब त्रस्त था. नीतीश के प्रयास से बिहार जंगलराज से बाहर निकला. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी खत्म करना पीएम मोदी का मिशन है |

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में गरीब कल्याण के लिए कई बड़े काम हुए. देश आधुनिकता के दौर में आगे है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here