Home उत्तरप्रदेश गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी संघ सानिध्य में 16 दिवसीय “गणधर वलय...

गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी संघ सानिध्य में 16 दिवसीय “गणधर वलय स्तोत्र” सेमिनार का हुआ शुभारंभ

51
0

एटा(विश्व परिवार) । जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के गणधरों की स्तुति,स्तोत्र और और उनके गुणों की आराधना करने हेतु एक भव्य‌ सेमिनार 25 जुलाई दिन गुरुवार को ठंडी सड़क स्थित ग्रीन गार्डन में “मां विशुद्धमती सभागार “में 16 दिवसीय गणधर वलय स्तोत्र” सेमिनार का शुभारंभ हुआ।
पुरानी बस्ती स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जी मे विराजमान ग्वालियर तिलक गणिनी आर्यिका105 श्री विशुद्धमती माताजी एवं प्रज्ञा पद्मिनी पट्ट गणिनी आर्यिका 105 विज्ञमती माताजी “सेमिनार संयोजिका” के चरणों में श्रीफल समर्पित कर ग्रीन गार्डन में आने हेतु निवेदन किया।
जानकारी देते हुए बबीता जैन एटा ने बताया कि गणिनी माता जी की जन्मभूमि ग्वालियर से पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान वीरेंद्र जैन गंगवार ध्वजारोहण किया एवम श्री विमल जैन पूजा जैन सिंघई, आगरा के श्रेष्ठी श्रीमान सुरेश जैन माया जैन, मनीष जैन वंदना जैन, नित्य जैन ने मंच का लोकार्पण करके कार्यक्रम को गति प्रदान की, गणधर कलश की स्थापना श्री पद्म जैन गार्ड शोभा जैन,व मोहित जैन सोनल जैन, श्रुतस्कन्ध यंत्र स्थापना, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन,रजत अर्घ एवं रजत पुष्प सर्मपित आदि के पश्चात रत्नत्रय चंद्रिका गणिनी आर्यिका श्री विशुद्धमती माता जी ने श्रावकों को बताया कि तीर्थंकरों की सभा में ऋद्धि धारी मुनि उपस्थित रहते हैं “गण ” के नायक है गण के ईश है वो गणधर हैं इन्हें जैनों का गणेश भी कहते हैं,गणधर के अभाव में तीर्थंकर की वाणी नहीं खिरती है ऐसे महान विभूति के महा प्रभावक स्तोत्र की महिमा का बखान सेमिनार संयोजिका पट्ट गणिनी आर्यिका श्री विज्ञमती माताजी के मुखारविंद से स्तोत्र,अमृत मयी ऋद्धि मंत्रों से गणधर स्वामी का गुणानुवाद करना सेमिनार्थी सीखेंगे ।
इस अवसर पर ग्वालियर के श्रेष्ठी श्री मान पद्म जैन गार्ड को समाज रत्न की उपाधि प्रदान की गयी सेमिनार आयोजक विशुद्ध भक्त परिवार के श्री नितिन जैन, आनन्द ज्वैलर्स,विजय अंबा सरिया,गजेन्द्र जैन, अनिल जैन, प्रदीप जैन,योगेश जैन, पंकज जैन,संजय‌जैन, सौरभ गुड्डा, जाजू जैन,नरेंद्र जैन, गौरव जैन,डा०शैलेन्द्र जैन, श्रमती बबिता जैन प्रेरणा,चिंकी जैन,पूनम जैन, सुनीता जैन, मंजू जैन, साधना जैन, मधू जैन, अंजना जैन सहित सैकड़ों की संख्या में सेमिनार्थी मां विशुद्ध सभागार में उपस्थित थे।
संगीतकार केशव एंड पार्टी भोपाल की सुमधुर स्वरलहरियों पर श्रावकों ने खूब गुरु भक्ति की, मंच की निरीक्षण व्यवस्था दिगंबर जैन वीर मंडल द्वारा की गयी।
आध्यात्म विशुद्ध वर्षा योग समिति एटा के मीडिया प्रभारी सुनील जैन बांदा ने बताया कि एटा के इतिहास में प्रथम बार होने जा रहे इस सेमिनार में महिला, पुरुष, वृद्ध जन, बच्चों सहित करीब 500 सेमिनार्थी मौजूद थे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here