Home रायपुर दिव्यांग बच्चियों के तैयार हो रहा सर्व सुविधायुक्त आशियाना

दिव्यांग बच्चियों के तैयार हो रहा सर्व सुविधायुक्त आशियाना

31
0
 

समता कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के दिव्यांग बालिका विकास गृह का तेजी से जारी है नवनिर्माण

रायपुर (विश्व परिवार)। महाराष्ट्र मंडल की ओर से संचालित दिव्यांग बालिका विकास गृह में रहने वाली बच्चियों के लिए सर्वसुविधायुक्त नवीन आशियाना तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सामाजिक सहायता योजना के तहत भवन का नवनिर्माण किया जा रहा है। नवनिर्माण के माध्यम से मंडल अपने आजीवन सभासदों सहित शहर के दानदाताओं व उनके बच्चों में बचपन से त्याग, दान की भावना, प्राप्त आय से अल्प राशि कल्याणकारी कार्यो में व्यय करने की प्रवृत्ति, समाज के लिए जागृत व समर्पित करने की सोच को जागृत करने का प्रयास भी कर रहा है।
दिव्यांग बालिका विकास गृह प्रभारी प्रसन्न निमोणकर ने बताया कि मंडल के दिव्यांग बालिका विकास गृह का भवन काफी जर्जर हो गया था। इसमें रहने वाली बच्चियों को थोड़ी परेशानी शुरू हो गई थी। इसे देखते हुए सामाजिक सहायता योजना के तहत भवन का जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण किया जा रहा है। सभी वर्ग के लोग इस योजना में जुड़कर सामाजिक कार्यों में बढ़- चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। महाराष्ट्र मंडल ने इसके लिए अपने सदस्यों व दानदाताओं से 250/प्रतिमाह या एकमुश्त 2500/- समर्पण राशि देने की अपील की है।
मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बताते हैं कि दानदाता अपने नाम अथवा अपने प्रियजन की स्मृति में क्षमतानुसार समर्पण राशि दे सकते हैं। दान राशि पर आयकर अधिनियम की 80जी के अंतर्गत छूट का प्रावधान है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह जन सहयोग से चौबे कॉलोनी में महाराष्ट्र मंडल का नया भव्य भवन निर्मित हो पाया है, उसी तरह दिव्यांग बालिका विकास गृह के भवन जीर्णोद्धार व निर्माण के लिए भी राजधानीवासियों का हमें भरपूर सहयोग मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here