Home रायपुर एक गरबा ऐसा भी…!

एक गरबा ऐसा भी…!

47
0

रायपुर(विश्व परिवार)। दृष्टि द विजन फ़ाउंडेशन एवं अपर्णा महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नवरात्र रास गरबा का आयोजन श्री हरदेवलाला मंदिर प्रांगण में पारंपरिक उत्सव के साथ प्रारम्भ हुआ । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एव अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ,डॉक्टर शुभकीर्ति एवं डॉक्टर विनीत थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ अम्बे की आरती के साथ हुआ ।आमंत्रित अतिथियों ने संस्था की संचालक श्रीमती सुधा अवस्थी एव रानु धनगर के प्रयासों की सराहना की टिकरापारा में इस आयोजन को माँ जगदंबे की कृपा से विगत् ९ वर्षों से अछा प्रतिसाद मिला है इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं युवतियों को विशेष कर निराश्रित और अभावग्रस्त महिलाओं की संवेदना को समझकर उनके लिए कुछ सार्थक प्रयास करना है समिति द्वारा पूर्व में लगभग 3000(तीन हज़ार)महिलाओं को अलग अलग विधा में प्रशिशिन दिया गया है,जिसमें बुटीक,डिजाइनिंग क्राफ़्ट सिलाई लघु उद्धमिता का लाभ लेकर अपना खर्च चला रही है।
विशेष बात जो कार्य को सार्थक बनाती है वो है तत्काल स्वावलबन से जोड़ कर सशक्तिकरण में आर्थिक रूप से उनको सक्षम बनाना है।
समिति के अध्यक्ष द्वय रानु धनगर ,सुधा अवस्थी और उनकी टीम की महिलाओं को हर स्तर पर स्वावलंबी बनाने के साथ साथ निराश्रित दिव्यांग एवं थर्ड जेंडर समुदाय के हित के लिए प्रतिबद्ध हो सेवा को विस्तृत रूप प्रदान करने के लिये सतत प्रयासरत हैं आज के गरबा डांस में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए समाजसेवी जितेंद्र गोलछा की ओर से प्रथम पुरस्कार छोटी बालिका चंदा साहू एवं द्वितीय,तृतीय सान्त्वना पुरस्कार यामिनी, स्वीटी मरकाम कंचन धनगर को दिया गया कार्यक्रम का संचालन आशीष धनगर ने किया इस आयोजन में प्रमुख रूप से संस्था की ओर से अजय अवस्थी,सीमा मिश्रा,निधि वर्मा,कंचन सिंग,नंदनी साहू,पिंकी निर्मलकर ,विजेता शुक्ला,रोशनी केसरवानी,कंचन धनगर,किरण देवांगन,सीमा तिग्गा,मोनिका बृजवानी,उत्तम गुप्ता,शिव निर्मलकर,कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here