Home राजस्थान पर्यूषण पर्व सानंद समाप्ति उपरांत निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पर्यूषण पर्व सानंद समाप्ति उपरांत निकाली गई भव्य शोभायात्रा

52
0

जतारा(विश्व परिवार)। श्रमणाचार्य विमर्श सागर जी महाराज की जन्म नगरी श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा में दसलक्षण पर्व (पर्युषण पर्व) सानंद समाप्ति उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
दिनांक 7 सितंबर से 17 सितंबर तक संपूर्ण भारतवर्ष में दिगंबर जैन समाज ने दसलक्षण पर्व के दस दिनों में उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, आकिंचन, और ब्रह्मचर्य धर्म के माध्यम से धर्म ध्यान किया। आचार्य विमर्श सागर जी महाराज की जन्म नगरी जतारा में भी टीकमगढ़ से पधारे प्रतिष्ठाचार्य श्रद्धेय राजेंद्र कुमार जी शास्त्री जी द्वारा प्रतिदिन अभिषेक शांति धारा प्रवचन के माध्यम से समाज को 10 धर्मो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, एवं समस्त श्रावक श्राविकाओं ने अपनी-अपनी सामर्थ अनुसार वृत उपवास आदि करते हुए अपने आप को धर्म से जोड़े रखा।
प्रदूषण पर्व सानंद समाप्ति उपरांत नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा से प्रारंभ होते हुए स्टेट बैंक, मुख्य बाजार , बस स्टैंड से होते हुए पांडुकशिला स्थल पर पहुंची जहां पर सौभाग्यशाली पात्रो द्वारा श्री जी का अभिषेक शांति धारा संपन्न की गई ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जैन समाज प्रवक्ता अशोक कुमार जैन ने बताया कि पर्यूषण पर्व में रात्रिकालीन वेला में भारतीय जैन संगठन एवं विमर्श जागृति मंच के तत्वाधान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किए गए। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन द्वारा किया गया । शोभा यात्रा में रथ पर श्रीजी को विराजमान किया गया एवं घोड़े, डीजे, ढोल के साथ संपूर्ण नगर की एवं क्षेत्रीय जैन समाज पूर्ण भव्यता के साथ अपने-अपने विशेष परिधान में रथोत्सव में शामिल रही।पांडुक शिला पर भगवान का अभिषेक शांति धारा उपरांत फूलमाल, ज्ञानमाल आदि की बोलियां संपन्न की गई।शोभा यात्रा में जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, इंजीनियर पवन मोदी, प्रकाश रोशन, नगर उपाध्यक्ष रिंकू पठान, पवन दीवान ,विजय सगरवारा, बाबूलाल गुप्ता, राजेंद्र राज, राजेश माते, मुकेश जैन बड़े, विमल माते, हिरदेश कोठादार, मिक्की, पुनीत, स्वप्निल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here