Home धर्म दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का 24 सदस्यों का दल सम्मेद शिखर तीर्थ...

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का 24 सदस्यों का दल सम्मेद शिखर तीर्थ की वंदना कर हुआ भावविभोर

36
0

रामगंजमंडी (विश्व परिवार) l श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रामगंज मंडी का 24 सदस्य दल बुधवार 8 जनवरी को अहमदाबाद आसनसोल से सम्मेद शिखर तीर्थ की वंदना हेतु रवाना हुआ था जिसमें बच्चे महिलाएं सभी शामिल रहे।
यह यात्रा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमंडी के अध्यक्ष श्री राजीव जैन बाकलीवाल के नेतृत्व में हुई इसमें बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल रही।
समूह के सचिव श्रीमान देवेंद्र जैन ने बताया कि इस यात्रा में श्रीमान शरद जैन, संजय हरसोरा, प्रदीप शाह,सुनील सुरलाया, सतीश सिंघल नीलेश जैन लाबाबास आदि ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई एवं महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ़कर इसमें अपना तन मन धन समर्पित किया। इनका कहना है कि यात्रा कर मन में एक अलग ही ऊर्जा का संचार हुआ है। और कहा कि हमारे मन में यही भाव था करे करे हम तीर्थ वंदना उत्सव बड़ा महान है जहां जीव को मिले शांति वही तीर्थ आधार है।
समूह के सचिव देवेंद्र जैन ने बताया कि 12 जनवरी की बेला में समूह ने दमोह स्थित कुंडलपुर तीर्थ की भी वंदना की एवं प्रभु आदिनाथ के चरणों में वंदन करते हुए भक्ति की एवं आरती की। यात्री दल 13 जनवरी की सुबह रामगंजमंडी लौट आया। इस पुनीत कार्य की रामगंज मंडी समाज एवं उनके शुभचिंतकों ने उनकी सराहना करते हुए अनुमोदना की l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here