सूरजपुर(विश्व परिवार)। एसईसीएल बिश्रामपुर के केन्द्रीय स्वाथ्य विभाग एवम शिवानी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 सितंबर को विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे लोगों से ज्यादा से ज्यादा उपस्थित हो कर रक्तदान करने की अपील की गई है।
इस संबंध में केंद्रीय चिकित्सालय कर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निरंजन ने बताया कि आगामी 18 सितंबर से विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई है, इन्होंने रक्तदान से रक्त दाताओ को होने वाले स्वास्थ्य फायदे की संबंध में बताया कि रक्तदान में दूसरों के साथ साथ अपना भी फायदा होता है 650 कैलोरी बर्न होती है मात्र एक यूनिट रक्त दान से,रक्त का न तो उत्पादन किया जा सकता है और न ही इसका कोई विकल्प है।
देश में हर साल लगभग 250 एम एल (सी सी) की 4 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है किंतु सिर्फ 5 लाख यूनिट ही मुहैया हो पाता है जबकि हमारे शरीर में कुल वजन का 7 प्रतिशत हिस्सा खून रहता है।रक्त दान से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है।रक्त दान से कैंसर व कुछ दूसरी बिमारीयों के होने का खतरा भी कम हो जाता है।रक्त दान करने के बाद बोन मैरो नए ब्लड सेल्स बनाता है।रक्त दान करने के बाद शरीर 21 दिन में फिर से रक्त बना लेता है18 से 65 वर्ष उम्र के स्त्री, पुरूष जिनका वजन 50 कि.ग्रा. या उससे ज्यादा हो रक्त दान कर सकता हैं।ब्लड डोनेट करने योग्य लोगों में से 3 प्रतिशत भी खून दे तो देश में खून की कमी दूर हो सकती है।रक्त दान करने के बाद रक्त दाता पहले की तरह ही कामकाज कर सकते है साथ ही तीन महीनें में भी एक बार रक्तदान कर सकते है एवं साल में चार बार रक्त दान कर सकते है।
डॉ निरंजन ने क्षेत्र वासियों से केंद्रीय चिकित्सालय में प्रातः 10 बजे से उपस्थित होने की अपील की है