रायपुर (विश्व परिवार) l नगर के पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित जैन हैंडलूम के शोरूम के ऊपर के तल में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण कल शाम लगभग 8:30 बजे भयंकर आग लग गई l उस समय नीचे की मंजिल पर शोरूम में व्यापारिक कार्य चल रहा था । ऊपर की मंजिल पर अचानक आपकी लपटें दिखाई दी ।
तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया । दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची एवं उन्होंने आग बुझाने के लिए भरसक प्रयत्न किया लेकिन तब तक भारी संख्या में रखा लाखों रुपए मूल्य का कपड़ा जलकर खाक हो गया था ।बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
जैन हैंडलूम के संचालक शैलेंद्र जैन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण यह दुकान में अग्निकांड हो गया । बाद में भारी मात्रा में पानी से आग बुझाने के कारण नीचे की मंजिलों में पानी पहुंच गया जिसके कारण भी नीचे की मंजिल पर रख कपडे में काफी नुकसान हुआ है ।
मौके पर दमकलों के साथ स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में भर तक सहयोग किया । नगर निगम, पुलिस पार्षद आदि ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया ।
देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया था।