रायपुर(विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मंशा अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा ग्राम कारा निर्मित एसटीपी से उपचारित सीवेज के औद्योगिक कार्य पुर्नउपयोग हेतु मेसर्स बृजेश स्टील लिमिटेड से 7 एमएलडी तथा मेसर्स माँ कुदरगढ़ी पॉवर एण्ड इस्पात प्रा.लि. से 2 एमएलडी हेतु एमओयू कारित किया गया है। इनके द्वारा पाइप लाइन हेतु सर्वे तथा इससे संबंधित ड्राइंग डिजाइन का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त अनुक्रम में मेसर्स रायपुर एनर्जी लि.. तिल्दा (अडानी पॉवर) द्वारा निमोरा एसटीपी से 68 एमएलडी तथा मेसर्स एनएसपीसीएल, भिलाई द्वारा चंदनीडीह एसटीपी से 18 एमएलडी उपचारित सीवेज के पॉवर प्लांट में औद्योगिक कार्य में पुर्नउपयोग हेतु प्राप्त प्रस्ताव अनुसार प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमें मेसर्स एनएसपीसीएल, भिलाई तक 18 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य अनुशांगिक कार्यों पर लगभग राशि रूपये 38.10 करोड़ व्यय आयेगा, जिसको कि संबंधित औद्योगिक इकाई मेसर्स एनएसपीसीएल, भिलाई द्वारा वहन किया जायेगा। इसी प्रकार मेसर्स रायपुर एनर्जी लि (अडानी पॉवर), तिल्दा तक 33 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने एवं अन्य अनुशांगिक कार्यों पर राशि रूपये 149.27 करोड़ का व्यय होगा, जिसे मेसर्स रायपुर एनर्जी लि. (अडानी पॉवर), तिल्दा द्वारा वहन किया जाना होगा। उपरोक्त दोनो पॉवर प्लांट से एमओयू हेतु सहमति प्राप्त करने बाबत् भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देशानुसार उक्त कार्य की प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग समन्वय कर नगर निगम के सहायक अभियंता योगेश कडु द्वारा की जा रही है।
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा अमृत मिशन योजनांतर्गत ग्राम निमोरा स्थित 90 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिनांक 27.06.2022 को लोकार्पण उपरांत नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। उपरोक्त सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के उपचारित सीवेज में से 03 एमएलडी सीवेज का औद्योगिक कार्य में पुर्नउपयोग के संबंध में औद्योगिक संस्थान मेसर्स आलोक फेरो एलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उक्त प्रस्ताव पर एस.एम.पी.एम.सी. मेसर्स पुराणिक ब्रदर्स द्वारा किये गए परीक्षण के आधार पर एस.टी. पी. स्थल पर उपचारित सीवेज हेतु आंकलित राशि रू. 6.00 प्रति कि.ली. की दर को मेयर इन काउंसिल की बैठक में पारित संकल्प क्र. 06 पारित दिनांक 06.03.2023 के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की गई है। उपरोक्त स्वीकृति के आधार पर निमोरा एसटीपी से 3 एमएलडी उपचारित जल औद्योगिक संस्थान आलोक फेरो एलॉयज लिमिटेड को दिये जाने बाबत् नगर पालिक निगम, रायपुर एवं संस्थान के मध्य एमओयू दिनांक 19.06.2024 को कारित किया गया। कारित एम.ओ.यू. अनुसार निमोरा एसटीपी से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित उरला प्लांट तक लगभग राशि रूपये 200.00 लाख की लागत से उक्त संस्थान द्वारा पाइप लाईन विस्तार इत्यादि कार्य पूर्ण कर इसका परीक्षण भी कर लिया गया है। जिसे शीघ्र प्रारंभ किया जाना है। ग्राम-निमोरा में निर्मित 90 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से मेसर्स आलोक फेरो एलॉयज लिमिटेड को 03 एमएलडी उपचारित जल की मात्रा प्रदाय किये जाने पर राशि रु. 6.00 प्रति कि.ली. की दर से लगभग राशि रूपये 5.22 लाख मासिक अथवा राशि रूपये 62.64 लाख वार्षिक राजस्व नगर पालिक निगम, रायपुर को प्राप्त होगा। साथ ही साथ भूगर्भीय सतही जल 03 एमएलडी (30 लाख लीटर प्रतिदिवस) जिसका उपयोग औद्योगिक कार्यों हेतु किया जा रहा है उसका कृषि, पेयजल के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। जल संसाधन के संवर्धन तथा पुर्नउपयोग की दिशा में प्रदेश में इस प्रकार का यह प्रथम प्रयास है।