Home रायपुर एनआईटी रायपुर में एनईपी 2020 एंड चेलेन्जेस , प्रोस्पेक्टस एंड फ्यूचर डायरेक्शन्स...

एनआईटी रायपुर में एनईपी 2020 एंड चेलेन्जेस , प्रोस्पेक्टस एंड फ्यूचर डायरेक्शन्स फॉर दिव्यांगजन विषय पर एक दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का किया गया आयोजन

24
0

रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के हुमेनिटिस एंड सोशल साइंस विभाग (डीएचएसएस) ने 10 फरवरी 2025 को इंडियन कौंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च, न्यू दिल्ली प्रायोजित एनईपी 2020 एंड चेलेन्जेस , प्रोस्पेक्टस एंड फ्यूचर डायरेक्शन्स फॉर दिव्यान्ग्जन विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए.बी. सोनी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के डॉ. उज्ज्वल जना, डीएचएसएस के विभागाध्यक्ष डॉ. समीर बाजपेयी , फैकल्टी मेम्बर्स और प्रतिभागी भी मौजूद रहे।
सबसे पहले डॉ. संदीप सरकार ने इस कार्यक्रम का सार प्रस्तुत किया, और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. समीर बाजपेयी ने आयोजन टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी और एनईपी 2020 के दिव्यांगजनों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने नीति निर्देशन, साहित्य अध्ययन और दिव्यांगजनों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने की बात की, जिससे एनईपी 2020 के माध्यम से एक बेहतर और अधिक समावेशी समाज बनाने में योगदान मिलेगा |
डॉ. ए. बी. सोनी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनईपी का उद्देश्य विशेष शिक्षक प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करके, विशिष्ट आवश्यकताओं को संबोधित करना, केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग सुनिश्चित करना और उचित बुनियादी ढांचे के साथ स्कूलों का विकास करके उत्तम शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि कैसे एनईपी छात्र-केंद्रित, और रचनात्मक माहौल को बढ़ावा देकर, विशेष रूप से प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में आधुनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए शिक्षा को बदलने का प्रयास करता है।
हाइब्रिड मोड में दिन भर चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने पेपर प्रस्तुत किये | इस अद्भुत सत्र का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here