नई दिल्ली (विश्व परिवार)। भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया और भारतीय सेना के साहस व संवेदनशीलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेना ने जिस जज्बे और मानवीय मूल्यों के साथ यह अभियान चलाया, वह अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने न सिर्फ अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि यह भी दिखा दिया कि हम हर संकट में एकजुट हैं। हमारी सेना ने जिस दक्षता और करुणा से इस मिशन को अंजाम दिया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। मैं सभी जवानों को सलाम करता हूं।