रायपुर (विश्व परिवार)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), समता काॅलोनी रायपुर में महिलाओं की सर्वांगीण विकास के लिए मैक साॅलिटेयर निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम लेकर आ रहा है। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं एवं युवतियों के लिए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं एक बैंच में 15 अप्रेल से 30 मई तक शाम 4ः00 से 5ः30 तक प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित गया हैं।
मैक साॅलिटेयर के सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं।
मैक काॅलेज में महिलाओं एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशेष पहल की जा रही है- मैक Solitaire निःशुक्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने के उद्येश्य से शुरू किया गया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक के रूप में मिनाक्षी टुटेजा सैलुन से प्रतिभागीयों को मेकअप के बारे में प्रशिक्षित किया जिसमें प्रतिभागियों को विशेष जानकारी दी की मेकअप किट में प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, आईशैडो, आईलाइनर, मस्कारा, काजल, ब्लश, हाइलाइटर, लिप पेंसिंल और लिपस्टिक जरूर होनी चाहिए। एवं रूटीन मेकअप व आॅफिस मेकअप के बारे में बताया।
बेसिक फैशन एवं ग्रूमिंग के लिए सुश्री शिखा राजपूत ने प्रशिक्षण में अपनी प्रस्तुति को साफ-सुथरा, व्यवस्थित और आकर्षक बनाए रखना, इसमें कपड़ो का चयन समय के हिसाब से, जगह के अनुरूप होना चाहिए, बालों और त्वचा की देखभाल, और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।
कुंिकंग के लिए सुश्री महक ललवानी ने प्रशिक्षण में भोजन तैयार करना, विभिन्न खाना पकाने की विधियों का उपयोग करना एवं साॅफ्ट ड्रिंक – गर्मियो के मौसम को ध्यान में रख कर और सुरक्षित रूप से खाना पकाने की कौशल कला को सिखाया।
मैक Solitaire की आगे की कक्षाओं में सेल्फ डिफेंस, सोशल मीडिया, साइबर क्राइम, पर्सनालिटी डेवलपमेंट माकेटिंग आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण की कक्षाएं आयोजित की जायेगी।
मैक Solitaire न सिर्फ ज्ञान और कौशल प्रदान करता है, बल्कि यह आत्मविव्क्षास, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। काॅलेज प्रशासन का मानना है कि जब एक महिला सशक्त होती है, तो पूरा समाज प्रगति की ओर बढ़ाता है। Solitaire उसी सोच का प्रत्यक्ष उदाहरण है।