Home Blog नेफसकाब के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता के अवसर पर पोर्ट ब्लेयर में...

नेफसकाब के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता के अवसर पर पोर्ट ब्लेयर में नेशनल सेमिनार का दो दिवसीय आयोजित

25
0

रायपुर (विश्व परिवार)। नेशनल फेडेरेशन आफ स्टेट को-आपरेटिव बैंक्स (नेफसकाब) के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर पोर्ट ब्लेयर में नेशनल सेमिनार का दो दिवसीय दिनांक 23.04.2025 से 24.04.2025 तक आयोजित किया गया। इस आयोजन में देश के राज्य सहकारी बैंकों के 33 प्रतिनिधिगण भाग लिए । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ से राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी एवं लेखा अधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव इस राष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिनिधि के रूप में भाग लिए है। इस सेमिनार में छत्तीसगढ़ में “सहकार से समृद्धि” पर केन्दित वीडियो का प्रदर्शित किया गया तथा प्रगति पर व्याख्यान दिया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ में की जाने वाली मासिक गतिविधियों पर आधारित वार्षिक कैलेन्डर प्रदर्शित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य में “सहकार से समृद्धि” पर मासिक कार्ययोजना निर्धारित कर किये जा रहे कार्यों पर नेफसकाब के प्रबंध संचालक श्री बी.सुब्रमण्यम तथा अंडमान निकोबार राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक श्री मुरुगन जी द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारिता विभाग को बधाई व शुभकामनाएं दी गई साथ ही श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहाँ “सहकार से समृद्धि” की पहलो पर तय कार्यो तथा गतिविधियों पर अग्रणी राज्य है और यह अन्य राज्यो के लिए अनुकरणीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here