Home नई दिल्ली राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर नोटों की गड्डी मिली, सभापति...

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर नोटों की गड्डी मिली, सभापति ने जांच बैठाई

27
0

नईदिल्ली(विश्व परिवार)। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डी मिलने की बात सामने आने पर हंगामा शुरू हो गया। गड्डी मिलने की जानकारी सभापति जगदीप धनखड़ ने दी।धनखड़ ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने नियमित जांच के दौरान सीट नबंर 222 से नोटों की गड्डी मिलने की जानकारी दी।यह सीट तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी की है। इसकी जांच हो रही है।
सिंघवी ने कहा, मैं सुनकर हैरान हूं। मैं राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का नोट लेकर जाता हूं। मैं कल दोपहर 12:57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन दोपहर 1 बजे उठी। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और खाना खाया। तो कल मैं सदन में कुल 3 मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा। मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति होती है।
सिंघवी ने आगे कहा, बेशक इसकी जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे किसी भी सीट पर आकर कुछ भी रख सकते हैं। इसका मतलब कि हर किसी के पास एक ऐसी सीट सीट होनी चाहिए, जिसे खुद बंद किया जा सके और चाबी सांसद अपने साथ ले जाए, क्योंकि कोई भी सीट पर बैठकर कुछ भी कर सकता है और आरोप लगा सकता है। अगर यह दुखद और गंभीर नहीं होता तो हास्यास्पद होता। मामले की तह तक पहुंचना चाहिए।
सभापति के जानकारी देने के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने धनखड़ से कहा कि जब तक मामला जांच के अंदर है, उनको सांसद का नाम नहीं लेना चाहिए था।इस बात पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद खडग़े ने कहा कि ऐसा चिल्लर काम करके देश को बदनाम किया जा रहा है।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है, इसकी दोनों पक्षों को निंदा करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here