Home रायपुर विधायक राजेश मूणत ने महापौर व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ 1 करोड...

विधायक राजेश मूणत ने महापौर व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ 1 करोड 60 लाख में स्कूल में विविध मरम्मत निर्माण के नये कार्यो का भूमिपूजन कर दी शानदार सौगात

34
0
  • आरडी तिवारी स्कूल को छत्तीसगढ़ का आदर्श स्कूल बनाने संकल्प लेकर कार्य करें- पश्चिम विधायक राजेश मूणत
  • जोन 5 कमिश्नर ठेकेदार से सबसे पहले स्कूल सुरक्षा हेतु सरहदी दीवाल की ऊंचाई बढाने का कार्य करवायें – महापौर मीनल चौबे
  • पश्चिम विधायक राजेश मूणत विकास पुरूष हैं- सभापति सूर्यकांत राठौड़

रायपुर (विश्व परिवार)। आज प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य व ठाकुर प्यारेलाल वार्ड पार्षद सुमन अशोक पाण्डेय,एमआईसी सदस्य श्री दीपक जायसवाल , जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, वार्ड पार्षद मीना ठाकुर, कृष्णा सोनकर, श्री आशु चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद सर्वश्री गोपी साहू, दिलीप यदु, कुंवर रजयंत सिंह ध्रुव, मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा, शाला विकास समिति अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, स्कूल प्राचार्य डाॅ. गुप्ता, रायपुर नगर निगम के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 5 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षक- , शिक्षिकायें, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आम जनों, छात्र – छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य शासकीय आरडी तिवारी स्कूल में जिला खनिज न्यास निधि से 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवनिर्मित प्रार्थना शेड का फीता काटकर लोकार्पण किया।
प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य जोन अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों सहित अधोसंरचना मद से आरडी तिवारी स्कूल में 1 करोड़ 60 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वास रूम मरम्मत, सेप्टिक टैंक निर्माण, विभिन्न पाईप लाईन मरम्मत, स्कूल की छत व फाॅल्स सिलिंग मरम्मत, स्कूल की सरहदी दीवार की मरम्मत एवं ऊंचाई बढाने का कार्य, पेयजल प्लेटफार्म निर्माण, खिडकी, दरवाजो की मरम्मत, स्कूल की दीवालों की मरम्मत, प्लास्टर, पुट्टी, पेंट, ब्रिक वर्क इत्यादि कार्य स्कूल की पैनल लाईट मरम्मत, बदलने का कार्य, स्कूल की टाइल्स एवं फर्म की मरम्मत और खेल मैदान का विकास करने हेतु श्रीफल फोडकर कुदाल चलाकर शिलान्यास करते हुए भूमिपूजन करते हुए शानदार सौगात रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन 5 के तहत ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड में शासकीय आरडी तिवारी स्कूल परिसर में दी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की प्रतीक देवी माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि शासकीय आरडी तिवारी स्कूल को छत्तीसगढ़ की आदर्श स्कूल बनाने संकल्प लेकर कार्य करें। उन्होने कहा कि उनका संकल्प है कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत कोई भी शासकीय स्कूल शौचालय विहीन ना रहे और सभी शासकीय स्कूलों में पीने की पानी की टंकी अनिवार्य रूप से हो। छात्रों एवं छात्राओं के लिए पृथक शौचालय हो एवं सभी शासकीय स्कूल परिसर स्वच्छ और सुन्दर रहे। यहां पढने वाले गरीब वर्ग के बच्चों को स्मार्ट क्लाॅस रूम, स्वच्छ सुन्दर परिवेश सहित सभी आवश्यक मौलिक सुविधाएं मिले एवं अध्ययन हेतु शांत और अच्छा वातावरण प्राप्त हो। यहां के बच्चों की प्रतिभा निखारने का कार्य हो। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने 3 करोड रू. का प्रावधान रखा गया है। पूर्व मंत्री व पश्चिम विधायक ने अधिकारियों को नये विकास कार्य स्कूल परिसर में समय सीमा में गुणवत्ता के साथ सतत माॅनिटरिंग कर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होने प्रोत्साहन स्वरूप घोषणा की कि स्कूल में प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जायेगी। वे मन लगाकर पढ़े एवं मैरिट में स्थान प्राप्त करें। पूर्व मंत्री एवं पश्चिम विधायक ने नगर निगम एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल से शासकीय आरडी तिवारी स्कूल के कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण माॅनिटरिंग कर करवाने एवं स्कूल के बच्चों के विकास के लिए संरक्षण देने वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य सुमन अशोक पाण्डेय को सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने अपील की।
पूर्व मंत्री एवं पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे एवं सभापति सूर्यकांत राठौड से शहर को विकास कार्यो के बाद बैनर पोस्टर उस पर चिपकाकर बदरंग बनाने का कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों पर रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन के माध्यम से व्यवस्था सुधारने निर्णय लेकर संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही करने एफआईआर दर्ज करवाने का कार्य अभियान प्रारंभ करने की रायपुर शहर के हित में अपील की। उन्होने कहा कि उन्हे जनता ने चुनकर भेजा है और उन्हें रायपुर शहर से लगाव है एवं रायपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का कार्य करना उनका संकल्प है।
महापौर मीनल चौबे ने मंच से जोन 5 जोन कमिश्नर को निर्देशित किया कि वे स्वीकृत कार्यो में सबसे पहले शासकीय आरडी तिवारी स्कूल की सरहदी दीवाल की मरम्मत कर ऊंचाई बढ़ाने का कार्य प्राथमिकता से स्कूल परिसर को सुरक्षित करने ठेकेदार से माॅनिटरिंग कर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करवाये। उन्होने स्कूल परिसर में खेल मैदान का विकास तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाने निर्देशित किया। महापौर ने कहा कि वे स्कूल भवन के इन सभी कार्यो में लापरवाही कदापि सहन नहीं करेंगी। महापौर ने पूर्व मंत्री व पश्चिम विधायक राजेश मूणत को एकमुश्त 1 करोड 60 लाख रू. के नये विकास कार्य शासकीय आरडी तिवारी स्कूल में प्रारंभ करवाने पर सराहते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया।
सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत को विकास पुरूष बताया। सभापति ने सभी नये विकास कार्यो को तय समय सीमा में माॅनिटरिंग कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अषोक पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संचालन पूर्व रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष अशोक पाण्डेय एवं अंत में आभार प्रदर्शन स्कूल प्राचार्य डाॅ. गुप्ता ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here