धमतरी (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भटगांव गांव में एक दर्दनाक हादसे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि युवक रोहित सिन्हा काम से लौटने के बाद रात में अपने घर के पीछे बाड़ी में टाइल्स का काम देखने गया था। तभी तेज गर्जना के साथ आसमान से बिजली गिरी, जो सीधे उसके मोबाइल फोन से टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोबाइल फोन फट गया और रोहित जमीन पर गिर पड़ा। बिजली गिरने की जोरदार आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में रोहित को पड़ोसियों की मदद से एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।