Home Blog दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन द्वारा कराया जा रहा 15 दिसंबर को...

दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन द्वारा कराया जा रहा 15 दिसंबर को युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन…

89
0

इंदौर{ विश्व परिवार }। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा अन्तरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन इंदौर में कराया जा रहा है । यह आयोजन 15 दिसंबर को स्थानीय दस्तूर गार्डन इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में संपूर्ण जैन समाज की उपजातियां के अविवाहित युवक-युवतियों के लिए योग्य प्रत्याशी चयन के लिए अवसर उपलब्ध होंगे। ज्ञात हो की आवेदन जमा करने की प्रक्रिया एक दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक चालू रहेगी। जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका, महासचिव विपुल बांझल, मीडिया प्रभारी संजीव जैन सहित वरिष्ठ सम्मानित लोगों के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य समाजसेवा करना है एवं समाज के होनहार युवक-युवतियों को जीवनपथ पर यशस्वी एवं प्रगतिशील जीवनसाथी के चयन में सहायक होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here