- शराब घोटाले में एक बार फिर जांच हो रही
रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ मेंएसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग भिलाई में 7 से 8 ठिकानों पर सुबह 4 बजे से कार्रवाई जारी है। हर ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू के 7 से 8 अधिकारी मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ जगह अधिकारियों ने दस्तावेज जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग भिलाई में इन ठिकानों परएसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम छापेमार कार्रवाई कर रही है। इनमें एसके केजरीवाल, नेहरू नगर, भिलाई, अशोक अग्रवाल, आम्रपाली अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिलाई, एसीबी और ईओडब्ल्यू , विनय अग्रवाल, खुर्सीपार, संजय गोयल, डायरेक्टर, स्पर्श हॉस्पिटल, नेहरू नगर ,
विश्वास गुप्ता, बिल्डर, दुर्ग, बंसी अग्रवाल, नेहरू नगर , आशीष गुप्ता, इंटरनेशनल हॉस्पिटल, नेहरू नगर में छापे की कार्रवाई जारी हें।
लखमा के करीबी माने जाते हैं अग्रवाल
उल्लेखनीय है कि छावनी चौक भिलाई के पास अशोक अग्रवाल की फेब्रीकेशन और अन्य चीजों की फैक्ट्री है। अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। इन पर लखमा के साथ मिलकर शराब घोटाले को अंजाम देने का आरोप है।
महासमुंद में एसीबी का छापा
महासमुंद जिले के सांकरा और बसना मे भी एसीबी का छापा पड़ा है। सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के यहां छापा पड़ा है। दो गाडिय़ों में 20 सदस्यीय टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।
17 मई को भी हुई थी कार्रवाई
पूरा मामला शराब घोटाला से जुड़ा है, इसकी जांच के लिए टीम कारोबारियों के घर पहुंची है। इससे पहले शनिवार को भीएसीबी और ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई एक साथ कई जिलों में हुई थी।एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबिकापुर, जगदलपुर और रायपुर में एक साथ रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया था।