सुकमा (विश्व परिवार)। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने सुकमा में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार जांच एजेंसियों के निशाने पर सीपीआई के बड़े नेता और तेंदूपत्ता प्रबंधक हैं।
सुबह-सुबह कोंटा, एर्राबोर और पलाचलमा में स्थित संबंधित प्रबंधकों के घरों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम के 10 से 13 अधिकारी दो सरकारी वाहनों के साथ स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में दबिश देने पहुंचे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, छापेमारी तेंदूपत्ता बोनस वितरण में अनियमितता को लेकर की गई है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि बोनस वितरण के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसमें कुछ राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर प्रभावशाली लोगों की भूमिका भी सामने आ सकती है। फिलहाल छापेमारी जारी है और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।